Rajasthan Political Crisis :CM Gehlot की नई ट्रिक,कोरोना पर सत्र बुलाने का प्रस्ताव| वनइंडिया हिंदी

2020-07-26 15,096

The Gehlot Council of Ministers has sent a proposal to the Governor to call the assembly session amidst the heated politics in Rajasthan. This new proposal calls for the convening of the assembly session to discuss the corona. Chief Minister Ashok Gehlot has sent a new proposal to the Governor to call the assembly session from late July 31 to Saturday. According to sources, it has been said that they want to have a special discussion on Corona and want to introduce six bills. However, there is no mention of proving majority in it.

राजस्थान में गरमाई सियासत के बीच गहलोत मंत्रिपरिषद ने विधानसभा सत्र बुलाने का एक प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है। इस नए प्रस्ताव में कोरोना पर चर्चा के लिए विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की गई है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने का नया प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है. सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि कोरोना पर विशेष चर्चा करना चाहते हैं और छह बिल पेश करना चाहते हैं. हालांकि इसमें बहुमत साबित करने का कोई जिक्र नहीं है.

#RajasthanPoliticalCrisis #CMAshokGehlot

Videos similaires